जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सीबीएसई ने स्कूलों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा करने की तिथि 8 निर्धारित की है। जिन विद्यार्थियों का एलओसी अबतक जमा नहीं हो सका है, अब स्कूल 8 अक्टूबर तक उनका एलओसी जमा कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड के पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है। 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी जमा करने की आखिरी तिथि पहले 30 सितंबर निर्धारित थी। हालांकि, अब छात्रों को एलओसी जमा करने के लिए विलंब शुल्क भी देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...