मेरठ, जुलाई 17 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी विद्यालयों में बच्चों को स्वस्थ खान- पान की आदतों के बारे में जागरूक करने के लिए एक पहल की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत सभी विद्यालयों में तेल, चीनी, नमक का उचित मात्रा में प्रयोग करने के प्रति सजग करने के लिए ऑयल बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को एमपीजीएस शास्त्रीनगर व सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर सपना आहूजा ने सभी स्कूलों को सूचित करते हुए निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में ऑयल बोर्ड किस तरह से लगाया जाएगा। एमपीएस ग्रुप की सभी शाखा में इसका अनुसरण कर दिया गया है। वहीं शहर के स्कूलों में यह बोर्ड लगना होगा। उनका कहना है कि विद्यार्थियों की तैलीय खाद्य पदार्थो के सेवन के प्रति विशेष रूचि है। वे मोटापा, मधुमेह, और हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रह...