चंदौली, मई 14 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। इस बार परीक्षा में विद्यार्थियों पर पर खूब अंक बरसे हैं। जहां दसवीं में सनबीम स्कूल की सौम्या ने 97.8 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान बनाया है। वहीं इंटर में जैपुरिया स्कूल की प्रज्ञा रुंगटा और सनबीम स्कूल की सृष्टि पांडेय ने संयुक्त रूप से 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। इंटर में सनबीम स्कूल के प्रांशु पुलक, जैपुरिया स्कूल के न्याशा सिंह, मयंक जैन ने संयुक्त रूप से 97.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहे जबकि सनबीम की ही अमृता कुशवाहा 97.40 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। दसवीं में सनबीम की आराध्या यादव 97.6 अ...