सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर आशा मॉडर्न स्कूल में आज से नौ अगस्त तक सीबीएसई क्लस्टर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 230 स्कूलों से 3000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रधानाचार्य डॉ. दिव्य जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ आज शाम किया जाएगा, जिसमें नगर की कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होंगे। टूर्नामेंट के दौरान विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। स्कूल प्रबंधक के अनुसार, यह आयोजन छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...