समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई), नई दिल्ली से संचालित होने वाली क्लास 12 वीं और 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं (2026) की तैयारी जिले में तेज है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से उक्त परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जा चुकी है। दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करने का काम पूरा हो चुका है। ये दोनों परीक्षाएं जिले में जिन सेंटरों पर ली जाएंगी, उन केन्द्रों की कुल संख्या 11 है। क्लास 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से 9 अप्रैल 2026 तक होंगी, जबकि क्लास 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक ली जाएंगी। इस बार होने वाली दोनों परीक्षाओं में जिलेभर से कुल नौ हजार से अधिक छात्र - छात्राएं परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। यही विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे। 12 वीं की परीक्षा में...