बोकारो, अक्टूबर 8 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। सीबीएसई की ओर से राजस्थान के कमिनपुरा में आयोजित नेशनल जूडो चैंपियनशिप में एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ के अंशु कुमार, राजवीर सिंह व जयंत कुमार ने शानदार प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक जीते। स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा अंडर 14 में अंशु कुमार, अंडर 17 में राजवीर सिंह व अंडर 19 वर्ग में जयंत कुमार ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर बोकारो व राज्य का मान बढ़ाया। इसी प्रकार अंडर 11 में गौरव कुमार ने रजत, अंडर 17 में सिद्धार्थ कुमार व अंडर 19 में आकृति कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किए। अंडर 11 में सक्षम कुमार सिंह, अंडर 14 में प्रियदर्शिनी सिंह, अंडर 17 में कुमारी अदिति व अंडर 19 में शशांक शेखर व ऋतुराज ने कांस्य पदक हासिल किए। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग ल...