नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों के विवरण में सुधार का मौका दिया है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूल छात्रों के विवरण में संशोधन 17 अप्रैल तक करा सकते हैं। सीबीएसई के अनुसार, प्रत्येक सुधार अनुरोध के लिए प्रति छात्र को एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। इसे संबंधित क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालयों में जमा करना होगा। यह सुविधा केवल नियमित छात्रों के लिए है। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी के माता-पिता के नाम के मामले में, केवल मामूली संशोधन स्वीकार किए जाएंगे। बड़े बदलाव या पूर्ण नाम में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी और सीबीएसई की अधिसूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...