मेरठ, जुलाई 12 -- राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सीबीएसई क्लस्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर -19 वर्ग का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन में छात्र-छात्राओं ने गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का वंदन किया। इसके अलावा नृत्य नाटिका के माध्यम से बैडमिंटन प्लेयर सानिया नेहवाल के जीवन वार्तान्त को दर्शाया गया। प्रतियोगिता के दूसरे सत्र में विशिष्ट अतिथि एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा और लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्वयं मैच खेल कर प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि शनिवार को नगर निगम आयुक्त सौरभ गंगवार और दीपेंद्र ...