लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ। सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च (सीबीएमआर) का 19 वां वार्षिकोत्सव बुधवार को पीजीआई के श्रुति सभागार में मनाया जाएगा। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहेंगे। समारोह में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सचिव पद्मश्री प्रो.आशुतोष शर्मा सीबीएमआर के संस्थापक निदेशक स्व. प्रो. सीएल खेत्रपाल द्वितीय स्मृति व्याख्यान देंगे। संस्थान के संकाय सदस्यों को उत्कृष्ट शोध के लिए सम्मानित किया जायेगा। संस्थान की नवीनतम अनुसंधान उपलब्धियों की प्रस्तुति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...