रुडकी, जुलाई 30 -- सीएसआईआर-सीबीआरआई (रुड़की) द्वारा विकसित पोर्टेबल सौर-सहायक हीट पंप जल तापन प्रणाली की तकनीक बुधवार को एमएस अमीटफ टेक्निकल पेंट्स इंडस्ट्रीज को सौंप दी गई है। यह तकनीक डॉ. चंदन स्वरूप मीणा और संस्थान के वास्तुकला, नियोजन एवं ऊर्जा दक्षता समूह द्वारा विकसित की गई है। यह जल तापन प्रणाली खासतौर पर ठंडे इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों जैसी कठिन जलवायु परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए डिज़ाइन की गई है। यह प्रणाली कॉम्पैक्ट, मॉड्यूलर और ऊर्जा-कुशल है, जो उन स्थानों पर गर्म पानी उपलब्ध कराने में मदद करती है जहां पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की पहुंच सीमित है। इस प्रणाली की खासियत यह है कि यह सौर ऊर्जा और वातावरण की गर्मी का उपयोग कर पारंपरिक तरीकों की तुलना में लगभग 70 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान...