देहरादून, अगस्त 31 -- तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार डीपीआर निर्माण से पहले भू तकनीकी सर्वे का काम पूरा देहरादून, मुख्य संवाददाता। तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के रखरखाव, जीर्णोद्धार और सरंक्षण का काम किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान ( सीबीआरआई) टीम ने श्री तुंगनाथ मंदिर पहुंच कर भू तकनीकी सर्वे का काम पूरा किया। डीपीआर तैयार किए जाने से पहले सीबीआरआई टीम ने भू -तकनीकी सर्वे का काम पूरा किया है। समुद्र तल से 12074 फीट की ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार के नाम से प्रसिद्ध श्री तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण, जीर्णोद्धार, रखरखाव का काम श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से किया जा रहा है। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि सीबीआरआई के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम डीपीआर तैयार करेगाी। इससे पहले टीम ने भ...