फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आल इंडिया किसान यूनियन ने दो भाइयों की हत्या के मामले में सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की है। इसको लेकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। जहानगंज थाना क्षेत्र के बंथल शाहपुर गांव के दो सगे भाई गुलाब सिंह और अजीत सिंह की 29 जून 2024 को संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी थी। दोनों के शव कुएं में पड़े पाये गये थे। इसमें हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। आरोप था कि हत्या कर शव कुएं में डाले गये हैं। इसमें पुलिस को नाम भी बताये गये थे। पुलिस ने इसमें जांच पड़ताल की थी। नवंबर माह में सीबीसीआईडी को विवेचना दे दी गयी थी। छह माह बीत चुके हैं अभी तक सीबीसीआईडी की ओर से आरेाप पत्र दाखिल नहीं किया गया है। इससे न्याय में देरी हो रही है। ऐसे में इस पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। आल इंडिया किसान यू...