कुशीनगर, अगस्त 18 -- कुशीनगर। शुभम मोदनवाल हत्याकांड को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। भारतीय एकीकरण व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष व व्यापारी नेता मनोज मोदनवाल ने राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह को पत्रक सौंप कर मामले की उच्च स्तरीय जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पत्र के माध्यम से कहा है कि बोदरवार के निवासी शुभम मोदनवाल को उसके ही कुछ मित्रों ने बुलाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद मामला दर्ज तो हुआ, लेकिन अब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। व्यापारी नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में ढिलाई बरत रही है और आरोपियों को पकड़ने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मृतक शुभम को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर...