पलामू, जुलाई 11 -- मेदिनीनगर। सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया मामले में सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम से उन्होंने कहा कि बिना स्कोर कार्ड जारी किए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति प्रक्रिया के लिए दस्तावेज़ सत्यापन के निमित सूची जारी कर दिया गया है। दस्तावेज़ सत्यापन विज्ञान और सामाजिक विज्ञान कराया जा चुका है। शेष के लिए प्रक्रिया जारी है। राहुल ने राज्यपाल से मामले की सीबीआई जांच एवं उचित कारवाई के लिए आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...