भदोही, नवम्बर 28 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। साइबर अपराधियों द्वारा नए तरीकों को अपनाकर लोगों को चूना लगाने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही मामला पुलिस के पास पहुंचा। सीबीआई समेत अन्य विभागों अफसरों के नाम पर धमकी देकर दीपक कुमार श्रीवास्तव से एक लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। तहरीर में दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें कस्टम ऑफिस, सीबीआई और एसबीआई के नाम से फोन कर धमकाया गया। कॉल करने वाले ने कहा कि यदि पैसा नहीं दिया तो उन्हें गंभीर मामले में फंसा दिया जाएगा। भयभीत होकर पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। बताया कि इसी साल 29 मई को 20 हजार रुपये, 30 मई को 20 हजार, 29 मई को 60 हजार रुपये, 30 मई को 45 हजार रुपये पांच जून को 15 हजार और 10 हजार समेत कुल मिलाकर एक लाख 70 हजार रुपये साइबर ठगों ने...