मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। सीबीआई टीम ने शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल मेरठ में छापा मारा। सीजीएसटी कार्यालय के दो वांछित अधिकारियों ने मेरठ जिला अस्पताल से अपने मेडिकल के कागजात बनवाए थे और इनके आधार पर छुट्टी के लिए आवेदन किया था। सीबीआई टीम एक डॉक्टर समेत कई लोगों से पूछताछ की। जिला अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में वीडियो फुटेज की भी पड़ताल की और कुछ फुटेज को कब्जे में लिया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ में सीबीआई टीम लगी है। आरोप है कि मेरठ के कृष्णा विहार निवासी व्यापारी अनिल राघव से सीजीएसटी कार्यालय में तैनात अधीक्षक आफताब सिंह और इंस्पेक्टर विकास कुमार ने दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। अनिल की फर्म के खरीद-बिक्री बिलों में गड़बड़ी बताकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। 10 फरवरी को अनिल राघव ने सीबीआई से शिकायत की जिसके बाद 11 फरवरी की शाम मेरठ...