मथुरा, मार्च 5 -- किसी केस से निकलवाने या फंसाने का डर दिखाकर कभी सीबीआई तो कभी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वालों ने एक और शख्स को निशाना बना लिया। धोखाधड़ी के मामले को निपटाने के नाम पर आठ लाख रुपए ठग लिये। पूर्व में कर्नल की पत्नी भी ऐसे ही फोन कॉल का शिकार होकर 28 लाख गवां चुकी है। मंगलवार को कोतवाली में गोविन्द कुंड रोड स्थित गौड़ीय मठ आश्रम में रहने वाले साधु रामपाल सिंह ने तहरीर दी। इसमें उन्होंने कहा कि मुंबई के कोलावा पुलिस थाने से 25 फ़रवरी को फोन आया था। पुलिस अधिकारी ने सीबीआई अफसर बताते हुए कहा कि तुम्हारे मुंबई के बैंक खाते में 68 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। सेटलमेंट के नाम पर आठ लाख रुपए मांगे, जो कि उनके बताये खाता नम्बर पर भेज दिये। उसके बाद से उनके मोबाइल बंद आ रहे हैं। बता दें कि फरवरी माह में नीना चौधरी पत्नी कर्नल स्व. वीरे...