फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद। सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान साबिर और सफवान खान निवासी जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका के रूप में हुई है। दोनों भाइयों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने की थी, जिसे 3 अक्तूबर 2024 को व्हाट्सएप पर अश्लील कॉल आई और फिर 5 अक्तूबर को खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की है और उसके केस में शिकायतकर्ता का नाम आया है। मामले को दबाने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिससे डरकर व्यक्ति ने 22.42 लाख रुपये ठगों को ट्रांसफर कर दिए। जांच में पता चला कि साबिर इस गिरोह का मास्टरमाइंड है जो खातों की व्यवस्था ...