वाराणसी, जुलाई 3 -- वाराणसी। आईआईटी बीएचयू को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल करने एवं करों के भुगतान के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया है। सीबीआईसी के प्रशंसा प्रमाण पत्र में आईआईटी के वित्तीय पारदर्शिता और कर अनुपालन के प्रति समर्पण को मान्यता दी गई है। संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने सीबीआईसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान सदैव उत्तरदायित्व एवं ईमानदारी के उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस उपलब्धि में वित्त एवं प्रशासन विभाग की भूमिका की भी सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...