कोटद्वार, अक्टूबर 1 -- बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की घोषणा का स्वागत किया है। बुधवार को यहां जारी एक बयान में संघ के प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नकल माफिया के खिलाफ सीबीआई जांच की संस्कृति देकर जन भावनाओं का सम्मान किया है। नकल मुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं को करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है, जिसका महासंघ स्वागत करता है। साथ ही उन्होंने इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती व निलंबित की गई अन्य भर्तियों सहित महिला आरक्षी व फारेस्टगार्ड आदि पदों की विज्ञप्ति जल्द जारी करने व एलटी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...