वाराणसी, मार्च 8 -- फोटो- सीपी - महिला अपराध और ट्रैफिक में लापरवाही पर हुई कार्रवाई - क्राइम मीटिंग में भी इसे लेकर सभी को कड़ी हिदायत दी - त्योहारों से लेकर ट्रैफिक को लेकर सचेत रहने को कहा वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार रात छावनी स्थित कैंप कार्यालय पर अपराध समीक्षा बैठक की। महिला संबंधी प्रकरणों में संवेदनशीलता न दिखाने और ट्रैफिक में लापरवाही पर भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया। मीटिंग में भी इसे लेकर सभी को कड़ी हिदायत दी। जवाहर नगर एक्सटेंशन के हॉस्टल में बिहार के सासाराम की छात्रा के आत्महत्या जैसे संवेदनशील मामले में परिजनों के आने के पहले ही पंचनामा कराने, दुर्गाकुंड मंदिर में श्रद्धालुओं के बैग आदि की चोरी, महाकुम्भ के दौरान रवींद्रपुरी से लेकर भेलूपुर के अ...