वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सोमवार रात काशी-तमिल संगमम् तथा मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर नमो घाट का भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद ब्रीफिंग कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। सीपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुदृढ़ बैरिकेडिंग, चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जााएगी। आईपीएस अफसरों सहित सिविल पुलिस, यातायात पुलिस, पीएसी एवं अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। होटल, ढाबों आदि की गहन चेकिंग, ठहरे व्यक्तियों के पहचान पत्र की अनिवार्य जांच, असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी, संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी, भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग किया जाएगा। सीपी ने ब...