सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा, जिले के सरडीहा गांव निवासी राजन सिंह के पुत्र राज आर्यन ने सीपीए परीक्षा पास कर नाम रोशन किया है।राज आर्यन ने अमेरिका की यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की कठिन अकॉउंटिंग परीक्षा में सभी सेक्शन में सफलता पूर्वक पास कर पूरे परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है।राज आर्यन के पिता राजन सिंह,माता आभा सिंह,दादा ओंकार शरण सिंह ने इस सफलता को लेकर खुशी जाहिर की है।राज आर्यन की इसकी शिक्षा दीक्षा रांची से हुई है। पिता ने बताया की सीपीए परीक्षा विश्व की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित वित्तीय परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।जिसे अमेरिका के एआईसीपीए एवँ एनएएसबीए द्वारा संचालित किया जाता है।इस परीक्षा को पास करने से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकॉउंटिंग ,ऑडिट,टेक्स,और फाइनेंस के क्षेत्र में जाना सुलभ हो जाता है ।राज आर्यन के पिता पेशे से कॉन...