कौशाम्बी, मई 24 -- सरसवां ब्लॉक के चम्पहा बाजार में सीपीएल क्रिकेट कप टूर्नामेंट के चौथे दिन शनिवार को सिंघवल और लोधन का पूरा के बीच लीग मैच हुआ। इसमें सिंघवल की टीम ने लोधन का पुरवा को 38 रनों से हरा दिया। सिंघवल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने बैटिंग करते हुए 136 रनों का लक्ष्य लोधन का पूरा टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोधन का पुरवा टीम 99 रनों पर ही सिमट गई। सिंघवल की टीम ने मैच 38 रनों से जीत लिया। सानू खान मैन आफ द मैच रहे। कमेंटेटर शीपू द्विवेदी तथा स्कोरर रजनीश मिश्र रहे। इस मौके पर सुशील मिश्र, रजनीश मिश्र, अजय करवरिया, पंकज सिंह, कपिल दुबे प्रमोद कुमार, लवलेश, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...