पटना, अगस्त 12 -- सीपीएम के पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी की जयंती पर मंगलवार को पटना के जमाल रोड स्थित राज्य कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी की पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने येचुरी के जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि उनके निधन से पार्टी की भारी क्षति हुई है। वे हर तबके के बीच काफी लोकप्रिय थे। माल्यार्पण करने वालो में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, अहमद अली, मनोज चंद्रवंशी, सर्वोदय शर्मा, अरुण मिश्रा, गणेश सिंह, अशोक मिश्रा, कुलभूषण, सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...