बेगुसराय, जून 17 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ बलात्कार और इलाज के अभाव में उसकी मौत के विरोध में सीपीएम तथा खेतिहर मजदूर यूनियन के द्वारा प्रदर्शन कर दलित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। रामचन्द्र गुप्ता ने कहा कि नीतीश सरकार में दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में विफल है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना के बाद तेघड़ा के बरौनी गांव में मजदूरी मांगने पर चिमनी मलिक द्वारा मजदूर की पिटाई करने की घटना से लोग हतप्रभ हैं। मौके पर खेत मजदूर यूनियन नेता कामरेड सुरेश पासवान, किसान सभा के रमेश प्रसाद सिंह, गणेश चौरसिया, रंजीत गुप्ता, जगदीश पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...