रांची, मई 11 -- रांची। सीपीएम नेता मोहन भाई विश्राम भाई कुंडलिया का रविवार को निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। उनके निधन पर पार्टी के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। झारखंड राज्य सचिव मंडल की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उन्होंने सुबह साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली। उन्होंने डेढ़ दशक पहले ही मृत्यु उपरांत अपना शरीर दान करने का निर्णय लिया था। उनके पार्थिव शरीर को रिम्स के एनाटोमी विभाग को दे दिया गया है, जहां मेडिकल छात्र-छात्राएं अध्ययन और शोध का काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...