कोटद्वार, अप्रैल 8 -- कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एस डी आर एफ की टीम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डी.एस.नेगी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से युवाओं को आपात स्थिति में जीवन रक्षा करने तकनीक का ज्ञान होता है। यह प्रशिक्षण जीवन रक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता का सशक्त माध्यम है। रेड क्रॉस संयोजिका डा. मीनाक्षी वर्मा ने कहा कि सोसाइटी समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के जीवन रक्षक कौशल को सशक्त बनाने हेतु कार्य कर रही है। तत्पश्चात एसडीआरएफ की टीम ने सीपीआर की विधि का प्रदर्शन किया। टीम ने जहर खाने, हड्डी टूटने एवं सांप के काटने जैसी आपात...