वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में अचेत हुए एक बुजुर्ग को सीपीआर देकर डॉक्टर ने जान बचा ली। आयुर्वेद संकाय के संज्ञाहरण विभाग के प्रो. केके पांडेय ने महज तीस सेकंड में बुजुर्ग की चेतना लौटा दी। 80 वर्षीय बुजुर्ग को उनके परिजन डॉक्टर के परामर्श के लिए चेस्ट ऐंड टीबी वार्ड में जा रहे थे। इस दौरान आयुर्वेद संकाय के बरामदे में बुजुर्ग अचानक गिर गए और अचेत हो गए। परिजनों का शोर सुनकर पास के ही कमरे में बैठे प्रो. केके पांडेय बाहर आए। उन्होंने बुजुर्ग को देखा तो पल्स नहीं मिल रही थी। सांस भी नहीं चल रही थी। इस दौरान उन्होंने मरीज को सीपीआर देना शुरू किया। करीब तीस सेकंड बाद मरीज ने रिएक्ट किया। इसके बाद भीड़ को वहां से हटा दिया गया। मरीज जब नॉर्मल हुआ तो उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी ह...