लखनऊ, जुलाई 25 -- हिन्दुस्तान कार्यालय में डॉक्टरों ने दिया प्रशिक्षण एक मिनट में 120 बार छाती को दबाने से बचेगी जान लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड स्थित हिन्दुस्तान के कार्यालय में गोमती नगर हेल्थ सिटी के डॉक्टरों ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का डमी पर डेमो देकर प्रशिक्षण दिया। हेल्थ सिटी के एनेस्थीसिया एंड आईसीयू इंचार्ज डॉ. सुबोध कुमार और इमरजेंसी इंचार्ज ईएमओ डॉ. रजनीश गुप्ता ने बताया कि सीपीआर देकर हृदयघात पीड़ितों की जान बचाई जा सकती है। हम सभी को सीपीआर देने का सही तरीका सीखना बहुत जरूरी है। सीपीआर एक मिनट में 120 बार छाती को दबाकर हृदयघात से मरीज को बचाने की सबसे बेहतर और फौरी कारगर तकनीक है। डॉ. सुबोध ने बताया कि भारत में हर साल छह से सात लाख लोगों की घर या सार्वजनिक स्थानों पर अचानक हुए हृदयाघात से मौत हो जाती है। सीपीआर क...