फतेहपुर, नवम्बर 6 -- फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में महर्षि विद्या मंदिर सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सीपीआर प्रशिक्षण संग रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया। डा.अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सीपीआर यानी कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन अचानक ह्रदय गति रुक जाने पर दी जाती है। जिसके माध्यम से मरीज को बचाया जा सकता है। बताया कि एक वर्ष से अधिक वालों को 30 बार दबाव व दो बार मुंह से सांस तब तक देते रहना है जब तक हृदय धड़कना शुरू न कर दे। एक वर्ष से कम वालों को सीपीआर देने में 15 बार दबाना व दो बार मुंह से सांस देना होता है। बताया कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी, विनय कुमार मिश्र, अजीत सिंह, चैतन्य कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...