फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में सीपीआर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें डा.अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सीपीआर के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति की अचानक से ह्रदय गति रुक जाती है तो उसे सीपीआर देकर बचा सकते हैं। इसके लिए एक वर्ष से अधिक के लोगो को 30 बार तथा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे को सीपीआर देने में 15 बार दबाना व 2 बार मुंह से सांस देना है, इस प्रक्रिया से किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। वहीं डा.सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकंडरी स्कूल अरबपुर में डा.सत्यनारायण की 118 वीं जयंती मनाई। इस मौके पर डा.हेमंत त्रिपाठी, पवन सिंह, जवाहर सिंह, राजकुमार वर्मा, उदयचंद पटेल, कमल सविता, मनोज कुमार, राकेश सिंह, दिलीप कुमार, अभिनव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...