जमुई, दिसम्बर 28 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा पार्टी का 100वां स्थापना दिवस एवं प्रखर साम्यवादी नेता चंद्रशेखर सिंह की जयंती प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में मनाया गया। इस अवसर पर बिहार के प्रथम वामपंथी विधायक स्व. चंद्रशेखर सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को हुई थी। वहीं 26 दिसंबर 1915 को सीपीआई के संस्थापक सदस्य रहे चंद्रशेखर सिंह का जन्म हुआ था। कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी का झंडा फहराकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल मंडल ने किया। इस अवसर पर अंचल सचिव गिरीश सिंह ने कहा कि भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी शुरू से किसान मजदूरों के मुद्दे को लेकर संघर्षरत रही है। लेकिन वर्तमान समय मे पार्टी के सामने संप्रदा...