खगडि़या, जुलाई 6 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि खगड़िया शहर के मिल रोड स्थित खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव के घर पहुंचकर उनकी सासु मां दिवंगत कौशल्या देवी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर राजनीतिक,सामाजिक और शहर के बहुत सारे गणमान्य लोग श्रद्धांजलि देने हेतु मौजूद थे। श्रद्धांजलि देने में सीपीआईएम जिला कमिटी सदस्य संजीव कुमार और मंजीत कुमार शामिल रहे। इधर मानसी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख हीरालाल यादव ने भी निधान पर शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...