भभुआ, दिसम्बर 30 -- भभुआ। सीपीआई का शताब्दी वर्ष समारोह मंगलवार को पार्टी कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिगू शर्मा ने की। उन्होंने पार्टी का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वह जीवन पर्यंत गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। जिला सचिव प्रो. कमला सिंह ने पार्टी के स्थापना दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि पार्टी की स्थापना 26 जनवरी 1925 को कानपुर में हुई थी। वर्ष 1917 की सोवियत क्रांति से प्रेरित भारतीय युवाओं ने जनसेवा और सामाजिक न्याय के संकल्प के साथ पार्टी की नींव रखी। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की साजिश कर रही है और संविधान की मूल भावनाओं को कमजोर करने...