बगहा, सितम्बर 27 -- सिकटा। जब मातृशक्ति ठान ले तो कोई काम मुश्किल नहीं है।इसे एक महिला ने साकार किया है। उक्त महिला ने शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक निर्जला उपवास रख सीने पर कलश स्थापना किया है। महिला इसे अपनी आराध्या देवी मरचैया माई का आदेश कह रही है। इसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने लगी है। बलथर(मैनाटांड-बेतिया मुख्यपथ)चौक के चंद दूरी पर स्थित मरचैया माई स्थान पर बलथर गांव निवासी जग महतो की पुत्री प्रतिमा देवी(21)जुड़वा दो पुत्रों की मां है। वह अपने पति व मातृ पक्ष के सहयोग से माता की भक्ति में लीन है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस पर रोक लगाने का फरमान जारी किया था।लेकिन देवी भक्त महिला ने स्वेच्छा से अनुष्ठान करने का लिखित आवेदन पुलिस को दिया। नव दुर्गा आरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन नरकटियागंज। सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार में शुक्रव...