पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पीजी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा केंद्र में पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा परिवर्तन किया गया है। इस मामले में छात्र जदयू की मांग सफल हो गई है। छात्र जदयू पूर्णिया के जिलाध्यक्ष अंकित झा ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर छात्र जदयू ने विश्वविद्यालय प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाए रखा। संगठन की प्राथमिकता हमेशा छात्र हित में निर्णय लेना रहा है। पूर्व निर्धारित केंद्रों को लेकर व्यापक चिंता के मद्देनजर शिष्टमंडल के साथ कुलपति से मिलकर तत्काल परिवर्तन की मांग की गई, जिसे कुलपति ने गंभीरता से लिया और दोनों केंद्रों को निरस्त कर नए केंद्र निर्धारित किए। उन्होंने बताया कि जदयू पूर्णिया पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सीनेट सदस्य राकेश कुमार के साथ शिष्टमंडल ने कुलपति से मुलाकात की गई थी और पूर्व में निर्धारित...