जमशेदपुर, जनवरी 22 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव को गुरुवार को मतदान किया गया। मतदान सीनेट के लिए शिक्षकों और शिक्षकेतरकर्मियों के प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया। इसके कराये कुल 11 कॉलेजों से शिक्षक प्रतिनिधि चुने जाने हैं। इनमें से सात में सीनेट सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए है, जबकि चार अन्य में मतदान से किया जा रहा है। मतदान गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से मतदान प्रारंभ होकर 1.00 बजे अपराह्न तक वोट डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...