मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीनेट के दिन 12 अप्रैल को बीआरएबीयू बंद रहेगा। पहली बार सीनेट के दिन विवि को बंद किया गया है। सिंडिकेट और एकेडमिक काउंसिल के चुनाव को लेकर विवि में छुट्टी की गई है। हालांकि, सभी कॉलेज खुले रहेंगे और पढ़ाई भी होगी। उधर, सीनेट को लेकर वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय ने गुरुवार को सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। चुनाव के दिन एलएन कॉलेज की तरफ से रास्ता बंद रहेगा। सीनेट सदस्य कलमबाग चौक की तरफ से विवि आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...