आरा, जनवरी 31 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चार फरवरी को होने वाली सीनेट की बैठक का छात्र संगठन आइसा घेराव करेगा। आइसा जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष सुशील यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला सचिव विकास कुमार ने किया। बैठक में छात्रसंघ चुनाव, सदयस्ता अभियान, संग़ठन विस्तार और कई एजेंडों पर चर्चा की गयी। इस दौरान सीनेट घेराव की रणनीति बनाई गई। आइसा नेताओं ने कहा कि छात्र संग़ठन आइसा छात्रहित के सवालों लेकर सीनेट का घेराव करेगा। सभी अंगीभूत कॉलेजों में सभी विषय के स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने, स्नातक और स्नातकोत्तर में सीट बढ़ोतरी, विश्वविद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई, एमएड की पढ़ाई, एलएलबी की पढ़ाई शुरू करने सहित अंगीभूत कॉलेजों में बन के तैयार महिला छात्रावासों को चालू करने और विश्ववविद्यालय का अपना प्रेस स्थापित करने की मांग शामिल ह...