गाजीपुर, जून 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार और शासन की मंशा दुर्भाग्यपूर्ण है, जो सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स के रिटायर के बाद राशिकरण की कटौती 10 वर्ष 11 माह में ही पूरी हो जाती है। लेकिन सरकार द्वारा नियम विरुद्ध 15 वर्ष तक की जाती है। सैकड़ों पेंशनर्स ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था, उक्त के क्रम में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी कर दिशा निर्देश भी जारी किया गया है लेकिन सरकार द्वारा समिति का गठन कर सीनियर सिटीजन के साथ धोखा किया जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने ज...