शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- 100 बेड के सिटी अस्पताल की मांग को लेकर पुराना जिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन का धरना चल रहा था। गुरुवार को चौथे दिन धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्टे्रट प्रवेंद्र कुमार को सीनियर सिटीजन ने ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र पाठक ने बताया कि उक्त मांग मान ली गई है। बहुत जल्द ही पुराना जिला अस्पताल में सिटी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस दौरान जिला महामंत्री सत्य प्रकाश तिवारी, राजेश चंद्र शुक्ल, चंद्र प्रकाश, रामरक्षपाल, मोहम्मद आमिल खां, ओंकारनाथ शुक्ल, प्रेमपाल सिंह, कैलाश चंद्र मिश्रा, सावित्री शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...