मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीनियर सिटीजन काउंसिल के सदस्य जी. वर्मा और उपाध्यक्ष उदय नारायण सिंह की पत्नी इन्दु सिन्हा का निधन 14 दिसंबर को हो गया। इसको लेकर मंगलवार को काउंसिल की ओर से शोकसभा कार्यालय में हुई। इसमें काउंसिल के महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने बताया कि इंदु सिन्हा का निधन रामबाग स्थित आवास पर और जी वर्मा का निधन पूणे में हुआ है। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। मौके पर रामनाथ प्रसाद सिंह, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, प्रेम कुमार वर्मा, डॉ. विनोद सिंहा, उदय नारायण सिंहा नोटरी, नागेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...