मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीनियर सिटीजन काउंसिल की बैठक रविवार को आमगोला स्थित कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह ने की। इसमें 33वें वार्षिक सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। यह सम्मेलन 22 फरवरी 2026 को होना है। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक एवं मंत्री से संपर्क कर इसी माह में अभिनंदन समारोह करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा एवं उपाध्यक्ष हरिराम मिश्रा को अधिकृत किया गया। मौके पर डॉ. शारदा चरण, नरेश चौधरी, सुनील कुमार सिन्हा, ई. रामाशीष पांडे, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, लाल नारायण ठाकुर, ई. बलिराम सिंह, उमाशंकर चौरसिया, भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, भोला शंकर, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार झा, अंजनी कुमार, ई. केके प्रसाद, बीके शरण, उदय ना...