मुजफ्फरपुर, मार्च 15 -- मुजफ्फरपुर। सीनियर सिटीजन काउंसिल का 31वां वार्षिक सम्मेलन जेपी चौक चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभाकक्ष में 17 मार्च को होगा। उद्घाटन राज योगिनी रानी दीदी करेंगी। शुक्रवार को पड़ाव पोखर स्थित काउंसिल के कार्यालय में आयोजित बैठक में इस पर चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी एचएल गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गोपाल जी त्रिवेदी पूर्व कुलपति राष्ट्रीय कृषि विवि पूसा, विशिष्ट अतिथि सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, महापौर निर्मला साहू एवं उप महापौर डॉ. मोनालिसा, डॉ. अमिता शर्मा सीसी डीसी बिहार विवि तथा महंत राघवेंद्र दास सिरसिया रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...