बदायूं, जुलाई 31 -- बदायूं। वैभव लॉन में ब्राह्मण महिला जागृति मंच की ओर से हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सामूहिक नृत्य और सोलो नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा भी नृत्य पेश किया गया। सभी ने झूलों का लुफ्त उठाया। खेल और पहेलियों के जरिए कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का मनोरंजन कराया। मंच की वरिष्ठ सदस्य सलोनी पाठक ने कहा कि हरियाली तीज का त्योहार हिंदुओं की आस्था का प्रमुख त्यौहार है। कार्यक्रम में सीनियर वर्ग से आभा तिवारी व जूनियर वर्ग से शुभी शर्मा तीज क्वीन बनी। मंजूल शंखधार, रजनी मिश्रा, माला पाराशर, पारुल वशिष्ठ, श्रुति शंखधार, नीलू शर्मा, तनु श्रोत्रिय, मीनू राज मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...