लखीसराय, जनवरी 13 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि बिहार एसोसिएशन आफ खो-खो एवं लखीसराय जिला की ओर से आगामी 11-15 जनवरी को तेलंगाना में आयोजित 58 वीं को -खो के सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वार्ड पार्षद और न्यू डीपीएस के निदेशक अभिषेक कुमार,जिला सचिव अमित कुमार समेत अन्य ने सोमवार को इन पांच महिला तथा तीन पुरुष खेलाड़ियों को सोमवार को तेलंगाना के लिए रवाना किया। स्वाति,गुड़िया,श्वेता,ऋषिका,रितिका,अमित,सौरभ,सत्यम आदि खेलाड़ि़यों को रवाना किया। कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...