अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़ । प्रदेश स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय फुटबॉल ट्रायल 16 नवम्बर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया। महिला वर्ग में रानी, अंजली, नेहा, गुनगुन, चंचल कश्यप, रश्मी जादौन, शीतल, सोनिया, गुंजन शर्मा, रजनी कुमारी, बीनू, किरन, राखी बघेल, चयनित हुए। मंडल स्तरीय फुटबॉल ट्रायल 17 नवम्बर को अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 2 बजे से होगा। फुटबॉल संघ के सचिव पवन सिंह जादौन ने बताया कि 20 से गोंडा में होने वाली प्रतियोगिता में भाग के लिए टीम का चयन किया गया। इस मौके पर कोच विनीता कुमारी, विकाश पाल सिंह, प्रभाकर कुशवाह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...