आगरा, जून 1 -- विद्या इंटरनेशनल स्कूल मे क्रीड़ा भारती एवं जिला टार्गेटबॉल के संयोजन में सीनियर प्रदेशीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन जिला टारगेटबॉल संघ के अध्यक्ष भुवन भूषण शर्मा व उत्तर प्रदेश टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलीप शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। पुरुष वर्ग में प्रथम मैच में लखनऊ ने आगरा को 4-5 से, आगरा ने बनारस को 3-2 से, लखनऊ ने बनारस को 11-7 से, बनारस ने विद्या को एकतरफा 4-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में आगरा और लखनऊ के बीच रोमांचक मैच ड्रा रहा। अलीगढ़ ने बनारस को 1-0 से, लखनऊ ने बरेली को, आगरा ने बनारस को 3-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। निर्णायक किशन सिंह चौधरी, तरुण चतुर्वेदी, संजय यादव, सूर्यदेव यादव, सुरजीत कुमार पटेल और राहुल थे। इस दौरान एमडी अहमद खान,...