लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, संवाददाता क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ की देखरेख में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता एक से तीन मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम के गठन को चयन ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर 28 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ------------------ दिग्गज खिलाड़ियों के आने से रोमांचक हुई प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। बॉडी बिल्डिंग में वर्ल्ड चैंपियन और एशिया चैंपियन यतींद्र सिंह, वर्ल्ड चैंपियन और साउथ एशिया चैंपियन राम निवास सिंह, रेलवे चैंपियन जावेद खान के साथ ही संजना जैसे दिग्गज खिलाड़ी रविवार को राजधानी में होने वाली यहां द...